बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के लहसनी गांव में शुक्रवार को पूर्वाह्न आकाशीय बिजली की चपेट में आकर विश्वनाथ राजभर (75) की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, चार झुलसे
हादसे के वक्त वे अपने छप्पर के सामने बैठ कर दातून कर रहे थे. इसी बीच बारिश शुरू हो गई. अचानक बिजली की कड़क के बाद वह जमीन पर गिर पड़े. परिजन उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरा ले गए. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.