बैरिया(बलिया)। फिल्म पद्मावती के विरोध में मंगलवार को द्वाबा के युवाओं ने श्रेया पैलेस रानीगंज पर एक सभा की. सभा में इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली तथा फिल्म के कलाकारों के प्रति अपना विरोध प्रकट किया.
सभा की अध्यक्षता कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता भवानी सिंह ने कहा कि संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित यह पिक्चर हम सब के स्वाभिमान एवं संस्कृति के खिलाफ है. इसे किसी भी सूरत में प्रदर्शित होने से रोकना है.
इसके लिए हम हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार हैं. सभा के उपरांत युवाओं की टोली श्रेया पैलेस हॉस्पिटल मोड़ से निकलकर पूरे जोश के साथ मां पद्मावती अमर रहे का नारा लगाते हुए रानीगंज चौक तक पहुंचे. चौक पर संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से मंगल सिंह, रविंद्र सिंह , संतोष सिंह, दुर्ग विजय सिंह झलन, अभिषेक सिंह , लाल बहादुर शास्त्री, विशाल सिंह, अभय नारायण सिंह, विक्की सिंह, भोलू मिश्रा, अनीश मिश्रा, अभिजीत तिवारी, आशुतोष सिंह, मनमोहन तिवारी, अभिलेख सिंह, अभिमन्यु सिंह, अवशेष सिंह विक्की, अभिषेक सिंह, आकाश गोस्वामी, रवि गुप्ता, मिथिलेश केसरी ,प्रमोद यादव, इशांत सिंह ,सर्वजीत सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शुभम सिंह, विनय सिंह आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन पीयूष सिंह ने किया.