दुबहर ग्राम पंचायत के 200 गरीब-असहायों को ओढ़ाया कंबल

दुबहड़: स्थानीय दुबहड़ ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि बिट्टू मिश्रा की मां रमावती देवी ने अपने आवास पर मंगलवार को गांव के हर पुरवा के 200 गरीब और असहाय स्त्री- पुरुषों को कंबल वितरित किया. कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर वे बहुत खुश हुए.

प्रधान प्रतिनिधि बिट्टू मिश्रा ने लोगों से इस भीषण ठंड में बचकर रहने की अपील की. खास कर अपने बच्चों को ठंड से बचा कर रखने के लिए कहा.

उन्होंने कहा कि विभिन्न कथित और छद्मवेशी समाजसेवी नव वर्ष, मकर संक्रांति आदि की बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए बैनर और फ्लेक्स बोर्ड में करोड़ों रुपयों का दुरुपयोग कर रहे हैं. यदि इसी रकम से गरीबों-असहायों की मदद कर दी जाए तो यह वास्तविक जनहित का कार्य होगा.

इस अवसर पर प्रधान मधुबाला मिश्रा, रिंटू मिश्रा, अभय मिश्रा, गोपीकृष्ण सिंह, सर्वानंद पासवान, जवाहर पासवान, मोती सिंह, चंदन सिंह, शिवदयाल राम आदि उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’