उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भाजपा को स्पष्ट बहुमत तो पंजाब कांग्रेस के हाथ में, गोवा और मणिपुर में भी कांग्रेस मजबूत स्थिति में
इलाहाबाद से आलोक श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा के चुनाव के नतीजे 11 मार्च को घोषित कर दिए गए. यूपी का परिणाम अप्रत्याशित रहा, ऐसी उम्मीद भाजपा ने शायद ही की हो. सारे रिकार्ड तोड़ते हुए भाजपा ने 403 विधानसभा सीट में से तीन चौथाई से ज्यादा सीट पर भगवा फहराया है. भाजपा गठबंधन के खाते में 325 सीट आई है. इसमें अकेले भाजपा को 312, अपना दल को 9 और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी को 4 सीटें मिली हैं. 2012 के चुनाव में भाजपा को सिर्फ 47 सीट मिली थी, यानी कि इस बार भाजपा ने लगभग सात गुना अधिक सीट पाई है. भाजपा को कुल 40% मत मिले हैं.
Spoke to @capt_amarinder & congratulated him on the win in Punjab. Also wished him a happy birthday & prayed for his long & healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
उधर, सत्ताधारी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को करारी शिकस्त मिली है. दोनों मिलकर भी 54 सीट ही जीत सके. सपा ने 298 और कांग्रेस ने 105 सीट पर चुनाव लड़े. सपा ने 45 और कांग्रेस ने 9 सीट जीते, जबकि 2012 के चुनाव में सपा ने अकेले 224 सीट जीतकर अपने दम पर सरकार बनाई थी. कांग्रेस को उस समय 28 सीट मिली थी. देखा जाय तो दोनों दल को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. दोनों दल को 22% ही मत मिले.
बहुजन समाज पार्टी को 2012 में 80 सीट मिला था. लेकिन 2017 में हाथी पस्त होकर ऐसा बैठा कि 19 सीट पर सिमट गया. वोट प्रतिशत 22% पर सिमट गया. मायावती की यह तीसरी हार है. 2012 में सत्ता से बाहर हो गईं, 2014 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिला और 2017 के विधानसभा चुनाव में 19 सीट पर सिमट गईं.
उत्तराखंड में भी भाजपा ने वापसी की है. 70 सीटों में से 54 पर कब्जा किया है. कांग्रेस को सत्ता से हटाते हुए 11 सीट तक समेट दिया है. लेकिन कांग्रेस को कमजोर समझने की भूल बिल्कुल न करें. पंजाब में भाजपा-अकाली गठबंधन से सत्ता छीन ली है. 117 सीट में से कांग्रेस ने 77 पर कब्जा किया है. गठबंधन 18 सीट पर ही जीत हासिल कर पाया. आम आदमी पार्टी को 20 व अन्य को दो सीट मिले हैं.
उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. 60 सीट में से 28 सीट कांग्रेस ने जीती है. 21 बीजेपी, एक टीएमसी और अन्य के खाते में 10 है. कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए सिर्फ 3 सीट चाहिए. वह उसे अन्य से मिल सकता है.
गोवा की 40 सीटों में से कांग्रेस को 20 , बीजेपी को 13 और अन्य को 7 सीट मिला है. यहां भी सत्ताधारी बीजेपी को हटाकर कांग्रेस सरकार बना सकती है. यानी तीन राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में है.