बांसडीह : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनजागरण मिस्ड कॉल जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी बाजार स्थित दुकानों और घरों में जनसम्पर्क किया. उन्होंने इस कानून के पक्ष में मिस्ड कॉल करवाने के अलावा पर्चे भी बांटे.
भाजपा कार्यकर्ता सुबह बाजार में पहुंचकर प्रत्येक दुकानदार से मिलने के साथ ही इस अभियान से सम्बंधित मिस्ड कॉल भी उनसे करवाया.
इस मौके पर अनेक दुकानदारों ने इसे अपना समर्थन देते हुए मिस्ड कॉल किया. उन्होंने इस कानून को सही ठहराया.
मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि 10 फरवरी तक चलने वाले इस जनसम्पर्क अभियान में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को लगाया गया है. वे घर-घर जाकर लोगों से इस कानून के पक्ष में मिस्ड कॉल करवा रहे है.
उन्होंने कहा कि पूरे बांसडीह मण्डल में अब तक पांच हजार ( 5000) मिस्ड कॉल करके लोगों ने इस कानून का समर्थन किया है.
इस अवसर पर मुनजी कुमार, राजेश प्रजापति, राजू पटेल, सुमित पांडेय, गौतम बिंद, संजीत शर्मा, सुग्रीव साहनी, श्यामजी वर्मा, तेजबहादुर रावत, संटू तुरहा, अग्निवेश गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.