बलिया। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कथित गुण्डाराज, भूमाफियाओं व अपराधियों के संरक्षण एवं हल्दी थाना क्षेत्र में हुए नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी हल्दी थाने का घेराव करेगी. उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी गोरक्ष प्रांत के मंत्री व नगर विधानसभा के नेता आनंद स्वरूप शुक्ल ने दी है. थाना घेराव के कार्यक्रम में सांसद भरत सिंह, विधायक उपेंद्र तिवारी व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे मौजूद रहेंगे.