- भाजपा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में शहर एवं कस्बों में बांटे गए CAA के पंफ्लेट
बलिया : नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज बलिया के रामलीला मैदान से एक लोक जागरण यात्रा निकालेगी. इस यात्रा का नाम दिया गया है तिरंगा यात्रा.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने बताया कि 151 मीटर लंबे तिरंगा के साथ यात्रा निकलेगी जो एक रिकार्ड होगा. प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र से लोगों को इस यात्रा में शामिल करने के लिए जनप्रतिनिधियों में होड़ लगी हुई है.
साहू ने बताया कि इस यात्रा में सभी सांसद, ग्राम विकास मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्री उपेंद्र तिवारी के अलावा बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह, सिकंदरपुर विधायक संजय यादव, बिल्थरा विधायक धनंजय कनौजिया भी भाग लेंगे.
इसके अलावा सभी जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य को अपनी टीम के साथ मौजूद रहने के लिए कहा गया है.
इस तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके अन्य आनुषंगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं में जोश देखा जा रहा है.
यात्रा रामलीला मैदान से 11:00 बजे प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर, सिनेमा रोड, शहीद पार्क चौक, स्टेशन, चित्तू पांडे चौराहा होते हुए टाउन कॉलेज चौराहा पर जाकर वंदे मातरम् के साथ संपन्न होगी.