भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया जिलाध्यक्ष ने

  • माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित
  • सभी नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों का एक-दूसरे से कराया परिचय

बलिया : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सोमवार को नवनियुक्त भाजपा पदाधिकारियों को कार्यभार ग्रहण कराया गया. साथ ही, सभी पदाधिकारियों का एक-दूसरे से परिचय भी कराया गया.

 

 

कार्यक्रम की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया गया. जिला भाजपा अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि पार्टी की बुनियाद रखने वाले इन नेताओं को नमन करते हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

 

कार्यकर्ताओं को संम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की टीम में बहुत ही कर्मठ और निष्ठावान नेता-कार्यकर्ता मौजूद हैं. हम सबको मिलकर इसे बुलंदी की नयी ऊंचाई तक ले जाना है.

 

 

उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले किसी भी चुनाव में सभी मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे. चाहे वह पंचायत, विधानसभा या लोकसभा का चुनाव हो. सभी लोग साथ मिलकर अपने शीर्ष नेतृत्व के हाथ मजबूत करेंगे.

 

 

जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपनी टीम में बहुत से पुराने, युवा और अनुभवी लोग हैं. संगठन को मजबूत बनाने में इनका लाभ मिल पायेगा.

 

 

उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से आह्वान किया कि समाज के अंतिम लोग तक पहुंचें और उनके दुख-सुख का ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि यही अपना प्रथम कर्तव्य है. अपना संगठन विश्व पटल पर स्थान रखता है.

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में देश और प्रांत निरंतर आगे बढ़ रहा है. लोगों की सुविधाओं के लिए योजनाएं बन और कार्यान्वित हो रही हैं.

 

 

इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, उपेंद्र पाण्डेय, मनोरमा गुप्ता, रामजी सिंह, संजय मिश्रा, विजय बहादुर सिंह, अमिताभ उपाध्याय, देवनंदन राजभर, कृष्णा पांडे, प्रयाग चौहान, आलोक शुक्ला, रंजना राय, रंजीत कुशवाहा, तारकेश्वर गोंड आदि जिलाध्यक्ष ने माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

 

 

साथ ही, जिलाध्यक्ष द्वारा संतोष सिंह, अशोक यादव, सत्यवीर सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, संजीव कुमार डम्पू आदि को भी माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

 

 

इस मौके पर प्रमोद सिंह, सतेन्द्र सिंह, सुर्यप्रताप, प्रतुल ओझा, मायाशंकर राय, शशि प्रकाश चौरसिया, अमीत, बसन्त सिंह, विजय बहादुर राजभर आदि भी उपस्थित थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE