बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय नगर में विभिन्न बैंको द्वारा लगाया गया एटीएम मशीनें शो पीस बन कर रह गईं हैं. जिसके चलते ग्राहकों को रूपये निकालने के लिए जलालत झेलनी पड़ रही है. नगर में यूनियन बैंक के दो, बैंक आफ बड़ौदा का एक, स्टेट बैंक का एक व सेन्ट्रल बैंक का एक, ओरिएण्टल बैंक का एक व एचडीएफडी बैंक का एक एटीएम कुल सात एटीएम पोस्ट हैं. सभी बैकों के एटीएम आये दिन बन्द रहते हैं. बैंक मैनेजर एटीएम मशीन में खराबी की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. बैंको के एटीएम बन्द होने के कारण दूर-दूर से आने वाला महिला व पुरुष ग्राहकों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है. लोगो के बार बार कहने पर भी बैंक प्बन्धन द्वारा ध्यान ही नहीं दिया जाता है. उल्टे सीधे जवाब दिये जाते हैं. ग्राहकों ने संबन्धित अधिकारियो का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है.