बीच बाजार से अभिकर्ता की बाइक चोरी

बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजर स्थित भारतीय जीवन बिमा निगम सेटेलाइट ब्रांच के सामने खड़ी अभिकर्ता की ग्लेमर बाइक बुधवार को दिन दहाड़े चोरों ने चुरा लिया. बैरिया पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बाइक बरामदगी के लिए हाथ पांव मार रही है.
रेवती थाना क्षेत्र के जूठी तिवारी के टोला निवासी भारतीय जीवन बिमा व पोस्ट आफिस के अभिकर्ता अनिल तिवारी अपने घर से रानीगंज स्थित भारतीय जीवन बिमा निगम के कार्यालय पर अपनी बाइक यूपी 60 एसी 5819 खड़ी कर कार्यालय में जाकर कार्य करने लगे. आधे घन्टे बाद बाहर निकले तो वहां से लॉक बाइक को अज्ञात चोर उठा ले गये थे. घटना के बाद बाजार में चर्चा होने लगी. जागरूक लोगों ने आए दिन हो रही चोरी की घटना पर लगाम लगाने की मांग की है. ज्ञात रहे कि एक साल के अंदर रानीगंज बाजार में स्टेट बैंक शाखा से इलाहाबाद बैंक शाखा के बीच दो दर्जन से अधिक बाइक चोरी हुई है. हद तो यह है कि इन जगहों पर बैंक के समय में पुलिस की ड्यूटी भी रहती है. फिर भी चोर बेखौफ़ चोरी कर निकलते हैं. पुलिस ने एक भी बाइक बरामद नहीं की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’