


सिकंदरपुर : बलिया मार्ग पर धर्म कांटा के सामने जेसीबी से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बलिया के बहेरी निवासी अशरफ (25) किसी काम से सिकंदरपुर आए हुए थे.
अपना काम खत्म कर बुधवार की शाम वह बाइक से बहेरी लौट रहे थे. उस दौरान बलिया मार्ग पर धर्म कांटा के सामने जेसीबी से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना के बाद जेसीबी चालक जेसीबी लेकर भाग निकला.
