ट्रक से कुचलकर बाइकसवार युवक की मौत, रसड़ा जाते समय हादसा

सांकेतिक चित्र

रसड़ा,बलिया. बलिया-राजधानी मार्ग के माधोपुर चीनी मिल के सामने मंगलवार को सुबह कंटेनर ट्रक की चपेट में आने एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़पुर निवासी ओमप्रकाश राम (40) अपने गांव से रसड़ा आ रहे थे. इसी बीच सामने से आ रही कंटेनर वाहन की चपेटे में आ गए. जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए. तत्काल आसपास लोंगो ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ओमप्रकाश की मौत की खबर लगते परिजनों में कोहराम मच गया वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE