बैरिया से दुकान बन्द कर जा रहे थे बलिया
मझौवां (बलिया)। बलिया-बैरिया एनएच-31 पर शुक्रवार की देर शाम हल्दी थाना क्षेत्र के गहलौत बस्ती के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वही उसी बाइक पर पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायलों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने मुन्ना सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवां निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना (46) पुत्र स्व.भुनेश्वर सिंह व मुन्ना सिंह (45) पुत्र परमात्मा सिंह शाम को बैरिया से अपनी दुकान बंद कर लौटते समय रोज की तरह शुक्रवार को भी दोनों लोग अपने घर मझौवां गये. यहाँ पर रह रहे मम्मी-पापा से मिले और बलिया के लिए निकल पड़े. अभी उनकी बाइक गहलौत बस्ती ही पहुंची थी कि अचानक बाइक के आगे नीलगाय आकर टकरा गई. इससे जितेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र स्व. भुनेश्वर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पीछे बाइक पर बैठे मुन्ना सिंह पुत्र परमात्मा सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गये. कुछ देर बाद पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजने के साथ मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ये दोनों साथी बचपन से ही एक साथ पढ़ना-लिखने के साथ एक ही साथ बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान बैरिया में किये हुए थे. इन दोनों की मित्रता इतनी गहरी थी कि रोज का आना जाना भी एक ही साथ होता था. दोनों साथी अपने परिवार के साथ बच्चों को पढ़ने केलिए बलिया शहर में रहते थे. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. वही गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है. घर वालों का रोते-रोते बुरा हाल है.