मंत्री,सांसदो,विधायकों का वेतन व पेंशन बन्द हो-अरविन्द राजभर
रेवती(बलिया)। स्थानीय बस स्टैंड के समीप स्थित मैदान में शनिवार के दिन पूर्व मंत्री स्वर्गीय बच्चा पाठक के पौत्र पुनीत पाठक के भासपा में शामिल तथा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर नगर नें जेरदार स्वागत हुआ.
स्वागत समारोह को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि भासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविन्द राजभर ने कहा कि शासन एवं प्रशासन एक दूसरे के सहयोगी है. भासपा ने आठ महीने के भीतर प्रदेश के 75 जिलो में अपना संगठन खड़ी कर चुकी है.
कक्षा 1 से लेकर 9 तक तकनीकी शिक्षा प्रदेश में लागू करने के लिए मंत्री ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में इस पर विधानसभा में विगत 3 दिनों से लगातार बहस चल रही है. कहा कि राशन कार्ड बंद कर गरीब कल्याण कार्ड प्रदेश में लागू होगा. हम नीति एवं सिद्धांतों से समझौता नहीं करते. कार्य शैली में अगर गड़बड़ी हो गई तो भासपा अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा के विरोध करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
कहा कि हमारी पार्टी यह सिफारिश कर रही है कि मंत्री, विधायक, सांसदों का वेतन और पेंशन बंद हो. उन्होंने कहा कि 22 सौ करोड़ उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से शराब के लिए दिया जाता है. यह व्यवस्था खत्म करके यह रुपया विद्यालयों में लगाया जाना चाहिए. प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत पाठक ने कहा कि भाजपा ने जो दायित्व हमें सौंपा है. मैं अपने दादा पूर्व मंत्री स्वर्गीय बच्चा पाठक के नक्शेकदम पर चल कर उसे पूरा करने का पूरा प्रयास करुंगा. सभा को राष्ट्रीय सचिव डॉ. संतोष पाण्डेय, प्रदेश सचिव रुद्र प्रताप सिंह, माइकल राजभर, अशोक राजभर,अशोक यादव, मुस्ताक अहमद, अब्दुल्ला सैनी, संजय पाल,राजेश सिंह, सुरेश पाण्डेय,सभासद रूपेश पाण्डेय, कुंदन पाण्डेय, रमेश पाल, पूर्व प्रमुख पद्मदेव पाठक,पति राम राजभर, हकीम पासवान, राजेश सिंह आदि सम्बोधित किए.अध्यक्षता अक्षयबर नाथ पाण्डेय तथा संचालन प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह ने किया.