भरौली में भी तबाही का मंजर, कोई पुरसाहाल नहीं

बलिया। भरौली से धनंजय कुमार लिखते हैं कि उनके इलाके में बाढ़ से मची तबाही के बाद प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई मदद नही पहुंची है. केवल कागजों में ही सिमट कर रह गया है राहत कार्य. (सभी तस्वीरें- धनंजय कुमार, व्हाट्स ऐप साझेदारी)

इसे भी पढ़ें – द्वाबा के ग्रामीणों के जज्बे को सलाम, रिंग बांध फिलहाल सुरक्षित

bharauli_1

इसे भी पढ़ें – जानिए बृहस्पतिवार को जिले में क्या क्या हुआ

bharauli_2

इसे भी पढ़ें – बाढ़ पीड़ितों को रोटी, पशुओं को चारा तक नसीब नहीं

द्रष्टव्य – कृपया व्हाट्स ऐप के जरिए सूचना, फोटो, आडियो या वीडियो के साथ अपना नाम-पता और कांटैक्ट नंबर और ईमेल आईडी अवश्य दें. संभव हो तो अपनी तसवीर भी दें. इससे खबर की विश्वसनीयता बढ़ती है. साथ ही और जानकारी की जरूरत होने पर आपसे संपर्क किया जा सकेगा. हां, अगर आप नहीं चाहते कि संबंधित खबर में आपका जिक्र हो तो सूचना गोपनीय रखी जाएगी. पाठकों की विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए यह आवश्यक है कि हमें समाचार का स्रोत पता रहे. साथ ही आडियो, वीडियो या फोटो के साथ उसका ब्योरा भी दें. चूंकि संकट की इस घड़ी में भी खुराफाती तत्व भी हरकत से बाज नहीं आ रहे, इसलिए मिलने वाली हर सूचना की तस्दीक करना हमारी जिम्मेदारी बनती है. कृपया सहयोग करें – टीम बलिया लाइव 

इसे भी पढ़ें – युद्ध स्तर पर चले बचाव व राहत का काम -शिवपाल

bharauli_3

इसे भी पढ़ें – देर रात कमिश्नर पहुंचीं दुबेछपरा रिंग बांध पर

bharauli_4

इसे भी पढ़ें – जहां देखों वहीं पानी, मगर पीने के पानी कहीं नहीं

bharauli_5

इसे भी पढ़ें  –एनडीआरएफ की टीम पर बनारस में हमला

भरौली गांव में राहत सामग्री के नाम पर कुछ भी नहीं आ रहा है. ग्राम प्रधान से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. न यहां कोई नाव आई, न कोई टीम आई – रश्मि दूबे (बलिया लाइव न्यूज पोर्टल पर)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’