प्राचीन रामलीला समिति के तत्वाधान में भरत मिलाप कार्यक्रम सम्पन्न

नगरा, बलिया. नगर पंचायत के नगरा रसड़ा मार्ग पर स्थित हनुमान मन्दिर शनिवार की देर शाम को अति प्राचीन रामलीला समिति के तत्वाधान में भरत मिलाप कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ. असत्य पर सत्य की, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व विजयादशमी के उपरान्त एकादशी को प्रभू श्रीराम के अयोध्या आगमन पर भरत मिलाप का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस दौरान अपने उद्बोधन में थानाध्यक्ष ने कहा कि मानव जीवन में राम की अहम भूमिका है. जो व्यक्ति जीवन में प्रभु श्रीराम को अपना आदर्श मानते है, वे कभी संघर्षों से पीछे नहीं हटते तथा हमेशा सफल जीवन जीते है. उन्होंने कहा कि रामायण जीवन जीने की सीख प्रदान करती है.

पूरे कार्यक्रम में आस-पास के लोगों का हुजूम उमड़ा रहा. कार्यक्रम में दीपू पाठक, दिव्यांश पांडेय, सुमित पाठक, अमित पाठक, विशाल पाठक, रवि पाठक ने क्रमशः राम, लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान का पाठ कर वाहवाही बटोरी. रमेश पाठक, प्रमोद पाठक, राम जी गुप्ता, रविन्द्र प्रजापति, मनोज सोनी विनय, पवन, राहुल पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहें. रामलीला समिति के अध्यक्ष राज कुमार गोंड ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.

(नगरा से संवाददाता संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)