बांसडीह : बांसडीह इण्टर कालेज में शनिवार को कन्या सुमंगल योजना के तहत एक गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी में वक्ताओं ने योजना की विस्तृत जानकारी दी.
मुख्य अतिथि डीआईओएस भाष्कर मिश्र ने कहा कि बेटी के जन्म लेने के साथ ही उनके स्नातक की शिक्षा पूरी होने तक कन्या सुमंगल योजना का लाभ दिया जा रहा है. योजना का लाभ दो से अधिक बेटे, बेटियों के अभिभावक को नहीं मिलेगा.
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार नारी सम्मान के साथ ही बेटियों की सुरक्षा और सामाजिक ज्ञान के लिये भी अभियान चला रही है. डीआईओएस ने शिक्षकों के साथ ही अभिभावको से भी योजना को सफल बनाने के लिए बेटियों का सहयोग करने के लिए कहा.
गोष्ठी में प्रबंधक संजय कुमार सिंह मुन्ना, अतुल तिवारी, हरेराम पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, राजप्रकाश सिंह, दयानन्द पाठक, संजय सिंह, राजेन्रद पाण्डेय, पंचानन्द पाण्डेय आदि भी मौजूद थे.