
बेल्थरारोड, बलिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर मे गुरुवार की शाम आयी भीषण आंधी-तूफान के शिकार चोटिल तीन बच्चों का उपचार कर चिकित्सक ने गंभीरावस्था में रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम सहिया निवासी अरकान 7 वर्ष पुत्र मोहम्मद जुनेद के ऊपर रसोई घर की दीवार गिर गई, जिससे वह दबकर अचेत हो गया. सीएचसी सीयर में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
दूसरी घटना को उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम से सीसैण्ड कला निवासी रोशन सिंह 7 वर्ष पुत्र सर्वेन्द्र सिंह के ऊपर तेज हवाओं की चलते टीन का कटरैंन गिर गया. जिसकी चपेट में आने से रोशन सिंह की दाहिनी पैर टूट गई है. इसके अलावे पड़ोसी जनपद देवरिया के सीमावर्ती गांव एवं यहां से 15 किलोमीटर दूर मईल थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरी निवासी कृष्णा 8 वर्ष पुत्र सुखी साहनी एक वृक्ष गिर जाने से उसकी चपेट में आने से उसका दोनों पैर टूट गया था. वह इलाज के लिए मऊ निजी साधन से जा रहा था, लेकिन दर्द बढ़ जाने के कारण उसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में कराया गया. उसे भी चिकित्सक ने अन्यत्र इलाज के लिए रेफर कर दिया. इस प्रकार दैवीय आपदा के इस आंधी-तूफान में 3 बालक बुरी तरह जख्मी हो गए.
(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)