बैरिया, बलिया. स्थानीय तहसील पर बुधवार को दूसरे दिन भी उप जिलाधिकारी न्यायालय के सामने बैरिया तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन जारी रहा.
उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र मौके पर पहुंच कर अधिवक्ताओं से मिले और बैरिया तहसील पर दूसरे तहसीलदार संजय सिंह के तैनाती हो जाने की बात बताते हो आंदोलित अधिवक्ताओं से अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया, लेकिन अधिवक्ता नहीं माने.
अधिवक्ताओं का कहना था कि तहसीलदार का स्थानांतरण हमारी समस्या का समाधान नहीं है. हमारी मांग तहसीलदार शैलेश चौधरी के निलंबन, हमारे द्वारा बैरिया एसएचओ को दिए गए तहरीर पर मुकदमा तथा उनकी विभागीय जांच यह तीन मांग थी. जब तक हमारी मांग पूरा नहीं हो जाती हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम अपना आंदोलन और तेज करेंगे.
इस अवसर पर बैरिया तहसील बार के अधिवक्ता पवन कुमार तिवारी, उमेश सिंह, देवेन्द्र मिश्र, पूर्व अध्यक्ष रूद्र देव कुंवर, गौरीशंकर पाण्डेय, अशोक तिवारी, संजय सिंह, रमेश सिंह, कृष्णा यादव, ईश्वरीय, योगेन्द्र पाण्डेय, रामप्रकाश सिंह, राकेश मिश्र आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)