भृगु मंदिर में स्थित हनुमानजी का पूजा करेगा बारी समाज

दुबहर , बलिया. बारी समाज द्वारा भृगु मंदिर में स्थापित महावीर मंदिर के वार्षिक पूजन उत्सव का कार्यक्रम 2 अगस्त मंगलवार को पूरे विधि विधान के साथ संपन्न होगा.

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए बारी समाज के प्रमुख नागरिक रामजी बारी ने बताया कि वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में बारी समाज के लोग भृगु मंदिर में इकट्ठा होकर महावीर जी की विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही ध्वजा बदलवाने का कार्य करते हैं तथा प्रसाद ग्रहण करते हैं.

 

उन्होंने सभी स्वजातीय बंधुओं से अपील किया है कि मंगलवार की सुबह 10 बजे भृगु मंदिर में बारी समाज के वार्षिक पूजन उत्सव में सम्मिलित होकर पूरे कार्यक्रम में भाग ले.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’