बांसडीह: बांसडीह कोतवाली पुलिस ने 15 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी, गौ तस्करी और अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई हैं.
जिलाधिकारी बलिया के दफ्तर से गैंगस्टर चार्ट अनुमोदित कराने के बाद 15 जनवरी को कोतवाली बांसडीह में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत कार्रवाई की गई है. इसमें हरविंद्र गहलोत, गोविंद सानू पूजा पाल, कप्तान सिंह, विक्रम सिंह (सभी निवासी हरियाणा) और मनोज कुमार राय निवासी तेना जनपद मुजफ्फरपुर बिहार के खिलाफ प्रदेश गिरोहबंदी निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है.
वहीं, चोरी में प्रदीप कुमार सिंह, मनन राजभर, राज कुमार चौहान निवासी नरायनपुर कोतवाली बांसडीह के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
पशु तस्करी में अनिल यादव निवासी बड़ागाँव खुटह थाना मनियर, मनीष यादव, मिलन कुमार निवासी चोरकैण्ड थाना कोतवाली बांसडीह, मनोज नट, राजू राठौर निवासी नरायनपुर बांसडीह, भोला निवासी टैयाटोला कोतवाली बांसडीह तथा बबलू नट निवासी छाता थाना बांसडीह रोड शामिल हैं.(फाइल फोटो)