बलिया के लाल प्रद्युम्न ने किया कमाल, भोजपुरी सिंगिंग रियलिटी शो में हुए सेलेक्ट

मनियर, बलिया‌. मेगा एडिशन ऑफ द सिंगिंग के सुपरस्टार भोजपुरी के टीवी रियलिटी शो एवं भोजपुरी सुरबाज टीवी रियलिटी शो में मनियर बलिया की धरती से प्रद्युम्न कुमार उपाध्याय का चयन किया गया है जिससे इस क्षेत्र में खुशी का माहौल है. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. यह सफलता पाकर प्रद्युम्न कुमार उपाध्याय नगर पंचायत मनियर सहित बलिया जनपद का नाम रौशन किया है.

प्रद्युम्न कुमार उपाध्याय पुत्र प्रभुनाथ उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत मनियर वार्ड नंबर 7 के निवासी है. इनकी माता रंभा देवी एक गृहणी एवं पिता प्रभुनाथ उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत मनियर के मनोनीत सभासद है. पांच भाई बहनों में प्रद्युम्न कुमार उपाध्याय चौथे नंबर पर हैं. इनकी तीन बड़ी बहनें पूर्णिमा, मधु, निधि की शादी हो चुकी है तथा एक बहन तृप्ति इनसे छोटी है.  प्रद्युम्न महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से शास्त्रीय संगीत से पीजी किए हैं एवं बी. एच. यू. से पीएचडी करने की इच्छा जता रहे हैं. विगत वर्ष नेहरू युवा केंद्र सांस्कृतिक विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रद्युम्न कुमार उपाध्याय प्रथम स्थान पाकर विजेता बने थे. वे इस सफलता का श्रेय स्नातक के गुरु प्रवक्ता अरविंद कुमार उपाध्याय एवं गुरु माता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एचओडी मंच कला विभाग डाक्टर संगीता घोष को दिए हैं जिनकी कुशल मार्गदर्शन में इस मुकाम तक पहुंचने की उपलब्धि प्राप्त हुई है.

(मनियर से संवाददाता वीरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’