बलिया के होनहारों ने अंतरराष्ट्रीय कराटे में जीते सात मेडल

  • जयपुरिया बलिया के खिलाड़ियों ने जीते 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल

बलिया: बलिया के खिलाड़ियों ने फरीदाबाद में आयोजित एसकेएसआई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में चार गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल जीत कर स्कूल के साथ-साथ जनपद का नाम रोशन किया.

इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, कनाडा, उज्बेकिस्तान के खिलाड़ियों को मात देकर भारत ने अपने झंडे की शान बढ़ाई.

प्रतियोगिता के क्रम में यश यादव ने नेपाल के खिलाड़ी को 0-8 से हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया. वहीं ज्योतिरादित्य ने कंबोडिया के खिलाड़ी को 0-8 से हराकर गोल्ड जीता.

इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में लड़कियां भी कहीं से पीछे नहीं रहीं. खुशी सिंह ने नेपाल की खिलाड़ी को आठ-एक से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं शशिकला ने बांग्लादेश के खिलाड़ी को आठ-दो से मात देकर गोल्ड मेडल जीता.

इसके अलावा फजीलत, रूद्र प्रताप और खुशी सिंह को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ. वहीं, रूद्रांश तिवारी को दो ब्रॉन्ज मेडल, प्रणवकांत को दो ब्रॉन्ज, अर्नव को दो ब्रॉन्ज, आयुष को ब्रॉन्ज, मयंक व तान्या को ब्रॉन्ज मेडल मिले.

खिलाड़ियों को वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के रेफरी और अपने जीवन का 50 साल कराटे को देने वाले जापान के सेंसई मुनिरो कंजवा ने पुरस्कार प्रदान किये. टीम के कोच राजीव कुमार राय भी पुरस्कृत किये गये. बच्चों ने अपने प्रदर्शन का श्रेय अपने कोच राजीव कुमार राय को दिया.

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बलिया से टीम विगत 26 दिसंबर से रवाना हुई थी. सोमवार को खिलाड़ियों के जनपद आगमन पर कराटे प्रेमियों ने उन सबका जोरदार स्वागत किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’