बलिया : जिले के पुलिस कप्तान देवेंद्र नाथ ने अपने मातहत सब-इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में व्यापक बदलाव किया है. आठ उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है.
ओम प्रकाश पांडेय को चौसठबंधा चौकी से थाना पकड़ी,कलाधर त्रिपाठी को भीमपुर से चौकी चौसठ बंधा भेजा है. वहीं अल्पेश्वर को कोतवाली से थाना सिकंदरपुर, राजेंद्र प्रसाद दुबे चितबड़ागांव से थाना रेवती और गजेंद्र राय को थाना रेवती से चितबड़ागांव थाना भेजा है.
इसी तरह हनुमानगंज चौकी पर तैनात मुरारी मिश्र पकवाइनार चौकी पर, सोशल मीडिया से राजीव कुमार पांडेय हनुमानगंज चौकी, विजय प्रताप सिंह को सिकंदरपुर थाना से बेरुआरबारी चौकी भेजे गये.