
बलिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और इस बीच बलिया सदर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने शुक्रवार की रात जनेश्वर मिश्र सेतु के पास से 310 पेटी शराब बरामद की। इसके साथ ही सोनू कुमार भारती और धनजी राजभर नाम के दो शराब तस्कर भी पकड़े गए।
बताया गया कि सदर कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता के तहत गश्त पर थे, इसी बीच एक मैजिक गाड़ी से शराब लादकर जनेश्वर मिश्रा सेतु होते हुए बिहार जाने की सूचना मिली। कोतवाल सेतु पर पहुंचे और चेकिंग करने लगे। मैजिक गाड़ी वहां आई तो उसे रोककर चेक किया गया तो उसमें 100 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।
शराब ले जा रहे दोनों तस्करों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह शराब वह सुनील चौधरी के यहां से लादकर बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने भारी मात्रा में शराब सुनील चौधरी के बंधुचक स्थित गोदाम में रखे होने की बात भी बताई। कोतवाल इस पर ओक्डेनगंज चौकी इंचार्ज सुनील लांबा के साथ बंधुचक पहुंचे। वहां पर एक बोलेरो गाड़ी में शराब लादी जा रही थी।
बोलेरो में 70 पेटी और गोदाम से 140 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा कायम कर फरार सरगना की तलाश शुरू कर दी है। बरामद शराब की कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है।