Ballia News: नौवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए छोटे मालवीय डॉक्टर श्रीराम चौधरी

Chote Malviya

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

दुबहर, बलिया .क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं छोटे मालवीय के नाम से प्रसिद्ध डॉ श्रीराम चौधरी की नौवीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव स्थित रघुपति आदर्श संस्कृत इंटर कॉलेज बंधुचक नगवा बलिया में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई . श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं फेफना के विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि दुनिया में किसी-किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व ऐसा होता है  जिसका गुणगान समाज के लोग उसके चले जाने के बाद भी प्रायः करते रहते हैं . ऐसे ही महान व्यक्तित्व के धनी डॉ श्रीराम चौधरी भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा लोगों के जुबान पर आज भी कायम है.

विशिष्ट अतिथि बक्सर जनपद के जिला परिषद के अध्यक्ष परमानंद यादव ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी समाज का विकास संभव नहीं है और डॉ श्रीराम चौधरी ने अपने जीवन पर्यंत शिक्षा की ही अलख जगाने का काम किया . नगर पालिका परिषद बलिया के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि डॉ श्रीराम चौधरी के अपने जीवन काल में अनेक शिक्षण संस्थान बनाए जहा जनपद ही नहीं बल्कि अनेक क्षेत्रों के लोग शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य सुधर रहे हैं ।

सभा की अध्यक्षता कर रहे डॉ जनार्दन राय ने कहा कि डॉ श्रीराम चौधरी ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए जिया । उन्होंने अपनी सोच से हमेशा समाज को एक सकारात्मक रास्ता दिखाया । जो अनुकरणीय है । इस मौके पर मुख्य रूप से अनिल राय रमाशंकर तिवारी नवीन कुमार यादव गौरव कुमार यादव योगेंद्र साधु, हिमांशु पाठक रविंद्रनाथ यादव कृष्णकांत पाठक बामदेव मिश्रा संजय गिरी  बालेश्वर गिरि रामजी पासवान कोशल कुमार नीलू शीला अंजू नीता यादव स्वेता सूर्यप्रताप यादव आदि लोग रहे. अध्यक्षता डॉ जनार्दन राय एवं संचालन योगेंद्र साधु ने किया. सभी के प्रति आभार डॉ हरेंद्रनाथ यादव ने प्रकट किया .

 

क्षेत्रीय समन्वयक ने किया राजकीय महिला महाविद्यालय पर चल रही परीक्षा का औचक निरीक्षण

दुबहर /बलिया.  राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय पर चल रही वार्षिक परीक्षा का औचक निरीक्षण आजमगढ़ मंडल के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने क्षेत्रीय केंद्र आजमगढ़ मंडल पर्यवेक्षक के रूप में बुधवार को किया. द्वितीय पाली में चल रही परीक्षा का औचक निरीक्षण डॉ. कुशवाहा ने तीन कक्षों में जाकर देखा और सारे परीक्षार्थियों के पास जाकर नकल सामग्री टटोलने का प्रयास किया परंतु निरीक्षण में खाली हाथ लगा.

Dubhar nirikshan

निरीक्षण के बाद डॉ. कुशवाहा ने नकल विहीन परीक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने नकल विहीन परीक्षा पर संतोष व्यक्त किया . निरीक्षण के समय शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र पर के सह समन्वयक मनीष कुमार पाठक, कृष्णकांत पाठक, छोटेलाल पाठक, विनोद सिंह, शिव शंकर पांडे, अनुज पांडे, रणजीत गुप्ता ,संतोष कुमार मौजूद रहे.

 

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel