बलिया लाइव स्पेशल: बाल विवाह मुक्त बनेगा भारत

India will become child marriage free
बाल विवाह मुक्त बनेगा भारत
अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी व शपथ कार्यक्रम का आयोजन

 

बलिया. राष्ट्रीय सेवा योजना, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन (US), नई दिल्ली एवं स्थानीय संस्था- नव भारतीय नारी विकास समिति, बहेरी, बलिया तथा जेएनसीयू के समाज कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में बालविवाह मुक्त भारत विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

India will become child marriage free

कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन व शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति में भारत में चल रहे अभियान ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ की शपथ विद्यार्थियों, प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों द्वारा ली गई.

मुख्य वक्ता हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ. संदीप यादव ने बताया कि बाल विवाह एक घृणित कार्य है, जो आज भी भारत के अनेक राज्यों में प्रचलन में है. यूनिसेफ की 2023 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार भारत में 23 प्रतिशत बालिकाओं का विवाह 18 वर्ष के पूर्व कर दिया जाता है.

India will become child marriage free

दुनिया की एक तिहाई किशोर माताएं भारत में हैं. यूनिसेफ के अनुसार भारत के 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश में 50 प्रतिशत बाल विवाह होता है, जिससे बालिकाओं को भविष्य में काफी नुकसान पहुंचता है.

India will become child marriage free

इस अवसर पर समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य डॉ.संजीव कुमार , डॉ. प्रेमभूषण यादव, डॉ. मनोज कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग आदि प्राध्यापक, आदित्य पाण्डेय अभियान,समन्वयक, नव भारतीय नारी विकास समिति, परिसर के विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’