133 कन्याओं का पद प्रक्षालन करके उतारी गई आरती- दुर्गा नवमी पर पूजी गई कन्याएं
शक्ति स्वरूपा कन्याओं की नाना विधियों से की गई आराधना
बलिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती बलिया की जिला इकाई द्वारा शारदीय नवरात्रि की नवमी को विजय सिनेमा रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में कन्या पूजन का कार्यक्रम विधि-विधान एवं धूम-धाम से आयोजित किया गया.
जिसके अंतर्गत दुर्गा स्वरूप 133 कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया. नगर के विभिन्न बस्तियों में निवासरत इन कन्याओं को संघ के सेवा कार्यकर्ताओं के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर लाया गया जहां कन्याओं का पद प्रक्षालन कर उनकी आरती उतारी गई तथा पूजन कर उन्हें भोजन-प्रसाद आदि कराकर उपहार भेंट किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन मां नवदुर्गा के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि बलिया के डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. राघवेंद्र सिंह, विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया विभाग के विभाग प्रचारक तुलसीराम व महिला समन्यवय की जिला समन्वयक श्रीमती नीरू भटनागर, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सतीशचन्द्र कॉलेज की अवकाश प्राप्त प्राचार्या प्रोफेसर प्रतिभा त्रिपाठी, सेवा भारती गोरक्षप्रान्त के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन किया गया.
कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. रामकृष्ण उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा संचालन सेवा भारती के जिला मंत्री अजय गुप्ता द्वारा तथा आभार जिला कोषाध्यक्ष रघुनाथ सोनी द्वारा व्यक्त किया गया.
सभी कन्याओं को दक्षिणा, कॉपी, पेंसिल, चॉकलेट आदि प्रदान कर उन्हें विदा किया गया.
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राघवेंद्र सिंह ने कहा कि कन्याएं मां दुर्गा का साक्षात रूप होती हैं. आज समाज में कन्याओं का सम्मान एवं प्रतिष्ठा गौरवपूर्ण है.
उन्होंने आगे कहा कि बच्चे-बच्चियों, महिलाओं को स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर एवं बनाने के लिए सेवा भारती रात दिन प्रयासरत है. उन्होंने “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, तत्र देवता रमन्ते” श्लोक की व्याख्या करते हुए बताया कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करतें हैं. नारी के बिना परिवार, समाज, राष्ट्र की कल्पना अधूरी है.
उन्होंने आगे कहा कि बेटियों के सशक्त करने की जरूरत है. इसके लिए सिर्फ कन्या पूजन ही सीमित नहीं है. बेटियों को शस्त्र और शास्त्र का ज्ञान देने की जरूरत है.
विशिष्ठ अतिथि विभाग प्रचारक तुलसीराम ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशन में सेवा भारती आज समाज के अंतिम व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन के माध्यम से समाज के प्रबंधन में लाने का काफी प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि सेवा भारती समाज में गरीब, वंचित, पीड़ित, उपेक्षित, वनवासी, गिरिवासी, आदिवासी जनता में शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य एवं समरसता का भाव पैदा करते हुए उन्हें स्वावलम्बी बनाने का कार्य करता है.
अपने अध्यक्षीय उदबोधन में श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी ने बताया कि हर पुरुष के मन में कन्याओं के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान का भाव होना चाहिए.
जब मन में श्रद्धा का भाव होगा तो कन्या सभी जगह सुरक्षित रहेगी.उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों आशीर्वचन दिया.
संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष राजकुमार मिश्र व आकाश मिश्र के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा भजन गया गया.
इस अवसर पर जिला कार्यवाह हरनाम सिंह, सेवा प्रमुख डॉ. सन्तोष तिवारी, नगर प्रचारक अविनाश सेवा भारती के कोषाध्यक्ष रघुनाथ सोनी, डॉ. चंद्रशेखर पाण्डेय, मंगल चौबे, संजय मिश्रा अजय सिंह, सतेंद्र त्रिपाठी, गणेश सोनी आदि उपस्थित होकर कन्याओं का पूजन किये.उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन ने दी है.
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/