
परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने सरकार को दिया साधुवाद
बलिया. प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सूबे की योगी सरकार ने इस बार के बजट में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिसका सभी वर्गों को दूरगामी लाभ मिलेगा.
सरकार ने बजट में बलिया जनपद को स्पोर्ट्स कालेज देने के साथ ही मेडिकल कॉलेज के लिए धन आवंटित कर सराहनीय कार्य किया है. इसके अलावा सरकार ने बजट में पहली बार परिवहन विभाग को 800 करोड़ रुपये से अधिक का धन दिया है जिससे कई बड़े काम होंगे.
परिवहन विभाग को मिले इस बजट में एक हजार नई बसों को खरीदे जाने के साथ ही नए आधुनिक बस स्टैंड आदि का काम होगा. बजट में बलिया जनपद के बस स्टैंड के लिए भी धन आवंटित किया गया है. इससे जनपद में आधुनिक बस स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
बजट में मिले धन से बसों में आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाने का काम किया जाएगा जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. ऐसे में यह बजट हर मायने में मील का पत्थर साबित होगा.
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बजट में बलिया जनपद को कई सौगात देने के लिए प्रदेश सरकार साधुवाद की पात्र है. इसके लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का बहुत ही आभार है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट