गाजीपुर-बलिया खण्ड के दोहरीकरण का शिलान्यास आज

गोरखपुर। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी 14 नवम्बर, 2016 को आरटीआई  मैदान, गाजीपुर में आयोजित समारोह में मऊ-ताड़ीघाट नई लाईन के मध्य गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल का शिलान्यास करेंगे. गाजीपुर सिटी-बलिया रेल खण्ड के दोहरीकरण का शिलान्यास, गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट ’शब्द भेदी’ एक्सप्रेस का शुभारम्भ तथा गाजीपुर घाट स्टेशन पर नवनिर्मित पेरिषेबल कार्गो केन्द्र का लोकार्पण करेंगे.

इन्हें भी पढ़ें –

इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक,  रेल मंत्री  सुरेश प्रभाकर प्रभु, रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, स्वास्थ्य एवं परिवार राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, पंचायती राज मंत्री राम गोविन्द चौधरी, सांसद एवं अध्यक्ष भाजपा केशव प्रसाद मौर्य, सांसद भरत सिंह, सांसद हरिनारायन राजभर एवं सम्मानित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव मिश्र, वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’