बलिया की शान चित्रकार मो. नुरुल हक को अंतर्राष्ट्रीय आईकॉन अवार्ड

  • जिले के सनबीम स्कूल का कला अध्यापक इंडियन ग्लोरी अवार्ड से भी से भी सम्मानित

बलिया :जनपद के युवा चित्रकार मोहम्मद नुरुल हक ने कला के क्षेत्र में अपने फन का परचम लहराया है. चित्रकला में योगदान के लिए उत्तर प्रदेश वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक की ओर से अंतर्राष्ट्रीय आईकॉन अवॉर्ड 2020 से नवाजा गया.

साथ ही उन्हें इंडियन ग्लोरी अवार्ड से भी से भी सम्मानित किया गया. इस समारोह का आयोजन जयपुर में हुआ. सनबीम स्कूल के कला अध्यापक मोहम्मद नुरुल हक ने इस संबंध में बताया कि इस अवार्ड से सम्मानित होने पर उन्हें बहुत खुशी हो रही है.

साथ ही यह भी बताया कि उनके चित्रों की प्रदर्शनी कोलकाता, भुनेश्वर (उड़ीसा), दिल्ली, लखनऊ आदि शहरों में संपन्न हो चुकी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’