प्रथम श्रेणी का मतदान नहीं करा सका बलिया

शनिवार को सागरपाली इलेक्शऩ बूथ का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस व पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह.

बलिया। विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में बलिया जनपद के सात विधानसभा क्षेत्रो में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया, परंतु अपेक्षित मतदान प्रतिशत नहीं प्राप्त हो सका. बलिया जनपद का औसत मतदान प्रतिशत 57.16 फीसदी रहा. समाचार लिखे जाने तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत बेल्थरारोड का 58.93, रसड़ा का 57.31, सिकन्दरपुर 56.97, फेफना का 57.38 व बलिया का 58.16 एवं बांसडीह का 56.17 तथा बैरिया का 55.16 रहा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’