Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
के के पाठक, बलिया
बलिया. प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू (सी0आर0एम0) योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों-सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम (सुपर एस.एम.एस.), हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्राचॉपर, श्रेडर/मल्चर, श्रब मास्टर/रोटरी स्लेशर, सरफेस सीडर, हाइड्रोलिक रिवर्सिबुल एम.बी.प्लाऊ, बेलिंग मशीन, स्ट्रा रेक, जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, क्रॉप रीपर ट्रैक्टर माउंटेड/सेल्फ प्रोपेल्ड, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाइंडर एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के आवेदन हेतु 2 जुलाई से शुरू है जो 16 जुलाई रात्रि 12 बजे तक किया जा सकेगा.
इच्छुक कृषक विभागीय दर्शन पोर्टल https://www. upagriculture.up.gov.in पर ’’यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकाले’’ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कृषि यंत्रों के आवेदन हेतु बुकिंग किये जाने के लिए विभागीय पोर्टल पर पूर्व से उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर ओ.टी.पी. प्राप्त करने का विकल्प होगा. यदि पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल नम्बर अक्रियाशील होगा तो आवेदक द्वारा अपने नये मोबाइल नंबर अथवा अपने परिवार के ब्लड रिलेशन सदस्य (माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री एवं पुत्र वधु) से भी आवेदन किया जा सकेगा. सत्यापन के समय इसकी पुष्टि भी की जायेगी.
बुकिंग के समय कृषक को रुपए एक लाख तक अनुदान के यंत्र के लिए रू.2500 एवं रू.-100001 से अधिक अनुदान के लिए रू.5000 बुकिंग राशि जमा करनी होगी. चयन न होने पर बुकिंग राशि कृषक के बैंक खाते में वापस कर दी जायेगी. लक्ष्य की सीमा तक की बुकिंग की दशा में कृषक यंत्र स्वतः चयन हो जायेगा. लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में कृषकों का चयन जनपद स्तर पर गठित समिति के द्वारा ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा.
चयनोपरान्त कृषक को प्राप्त संदेश में निर्धारित अवधि में यंत्र क्रय कर बिल विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना होगा. यंत्र हेतु चयनित कृषक द्वारा upyantratracking.in पोर्टल पर दर्ज कृषि यंत्र इन्वेन्ट्री कृषि यंत्र से यंत्र करने पर ही अनुदान देय होगा. यह जानकारी उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने दी है.
———————
नाव खरीदने के लिए निषाद बोट सब्सिडी योजना के तहत 21 जुलाई तक करें आनलाइन आवेदन
बलिया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य पालन विभाग में संचालित निषाद बोट सब्सिडी योजना अन्तर्गत मछुआरो को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने व उनके जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से निषाद राज बोट सब्सिडी योजना शुरू की गयी है.
जन सामान्य को आच्छादित करने के लिए आनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पो्टल hhh/fisheries.up. gov.in 01 से 21 जुलाई तक खोला गया है. इस के तहत पात्र आवेदकों को नाव खरीदने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. नाव के कुल मूल्य रू० 67000 में से 40 प्रतिशत अनुदान के रूप में लाभार्थियों को मिलेगी जिन मछूआरों के पास पट्टे या निजी तालाब 0.400 हे० का उपलब्ध हो वह भी योजना हेतु पात्र है. योजनांतर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया आवेदन के साथ संलग्नक किये
जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल hhh/fsheries.up. gov.in पर दिखा जी सकता है.इस के अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण बलिया मोहल्ला बनकटा से जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
———————
अपर जिलाधिकारी ने डिप्टी कलेक्टरों को सौंपा कार्य
बलिया. जनपद में तैनात डिप्टी कलेक्टर अखिलेश कुमार यादव व शैलेन्द्र चौधरी को आदेशित करते हुए अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि आई0जी0आर0एस0 से सम्बन्धित प्रकरणों की मानीटरिंग करेंगे एवं डिफाल्टर होने वाले प्रकरणों को नियत तिथि से तीन दिन पूर्व ही सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए उसकी गुणवत्तापूरक निस्तारण कराते हुए पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे. कृष्णकान्त विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर (प्रशिक्षु) प्रतिदिन समाचार पत्रों में आने वाली महत्वपूर्ण प्रकरणों की कटिंग जिलाधिकारी को प्रतिदिन प्रातः 10 बजे प्रस्तुत करेंगे और सोशल मीडिया पर जो समस्या आयेगी, उन्हें तत्काल जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर आधिकारिक मन्तव्य अपलोड करायेगें. यह आदेश तात्कालिक प्रभाव से लागू होगा.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.