शरद महोत्सव मेले में लजीज व्यंजनों के स्टाल पर उमड़ रही भीड़

गाजीपुर। नगर के लंका स्थित रामलीला मैदान में शरद महोत्सव मेला का आयोजन किया गया है. मेला दिन व रात दोनों पहर चल रहा है. शाम होते ही लंका मैदान में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

शरद महोत्सव मेला में लजीज व्यंजनों के स्टाल के साथ ही, विभिन्न प्रकार के आकर्षक काष्ठ व डेकोरेशन की चीजों के अलावा, बर्तन, कपड़े आदि की भी बिक्री की जा रही है. मौत का कुंआ, झूला आदि को लेकर बच्चों व युवतियों में विशेष आकर्षण देखने को मिल रहा है. सपरिवार लोग बाम्बे के मशहूर रेस्टारेंट में फास्ट फूड व अन्य व्यंजनों का स्वाद चख रहे हैं. वहीं कश्मीरी शाल, हैंडलूम, ज्वेलर्स, क्राकरी, राजस्थानी ज्वेलरी, जैकेट, स्वेटर, हैंडी क्राफ्ट आदि की दुकानों पर काफी अधिक भीड़ देखने को मिल रही है. हवाई झूला, ब्रेक डांस झूला, ड्रैगन ड्रैन, कोलम्बस, मिक्की, माउस आदि का भी लुत्फ लोग उठा रहे हैं. आयोजक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शरद महोत्सव मेला 21 दिसंबर से चल रहा है. यह मेला 15 जनवरी तक चलेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’