‘बलिया की कोठी’ की लेखक सविता सिंह का EXCLUSIVE इंटरव्यू

author savita singh book release

बलिया की कोठी’ की लेखक सविता सिंह का EXCLUSIVE इंटरव्यू

बलिया में खरौनी कोठी जैसी कई ऐतिहासिक इमारतें हैं. और सबकी अपनी अपनी कहानी है.

अव्वल तो ‘बलिया की कोठी’ फिक्शन है, लेकिन उसमें शहर की तमाम कोठियों के कई शेड्स देखे और महसूस किये जा सकते हैं, ऐसा लेखक सविता सिंह का दावा तो नहीं है, लेकिन बातचीत में कुछ ऐसा ही इशारा करती हैं.

दिल्ली के हिन्दी भवन में सविता सिंह के पहले कहानी संग्रह ‘एक सूरज स्याह सा: अंतर्मन की कहानियां’ के विमोचन के मौके पर लेखक ने अपनी अंतर्मन की कहानियों की तरह ही बड़े ही मन से बातचीत की.

किताब के विमोचन के बाद सविता सिंह ने बलिया लाइव को पहला इंटरव्यू दिया – देखिये, सुनिये, समझिये और अपनी प्रतिक्रिया दीजिये.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’