बलिया। रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने मिड्ढा गांव जाकर मृत युवक के मां के नाम से सहायता राशि का चेक उसके पिता को सौंपा. उल्लेखनीय है कि मिड्ढा निवासी शोयब अख्तर पुत्र हबीबुल्लाह की मौत 23 अगस्त की रात में छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन की गाड़ी से हो गई थी.
इसे भी पढ़ें – पुलिस नहीं, सपाई चला रहे हैं थाने – उमाशंकर सिंह
विधायक उमाशंकर सिंह ने चेक सौपने के बाद कहा कि इस घटना से मैं बहुत ही आहत हूं. यदि परिजनों को आगे भी मदद के लिए किसी प्रकार की जरूरत पड़ी तो मैं तैयार रहूंगा. युवक की मौत की क्षति तो मैं पूरा नहीं कर सकता, लेकिन परिवार के सदस्य की तरह हमेशा खड़ा रहूंगा. इस मौके पर बसपा के जिलाध्यक्ष संतोष राम, बलवंत सिंह, कामता सिंह, प्रवीण सिंह, उमेश, चुन्नू खान, नन्हें खरवार, संतोष चौरसिया, अनूप सिंह, जेपी सिंह, पिंकी, अख्तर अली आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – पांच ट्रक राहत सामग्री रसड़ा विधायक ने रवाना किया