बलिया : जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस प्रजापति ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अंतर्गत जिला ग्रामोद्योग कार्यालय को वित्त वर्ष 2019-20 से तीन इकाइयों का लक्ष्य मिला है.
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत माटीकला संबंधी खिलौना निर्माण, घरेलू उपयोग के उत्पाद, भवन निर्माण सामग्री और सजावटी सामान बनाने के लिए उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से परंपरागत कारीगर/प्रशिक्षित/अनुभवी लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक के प्रोजेक्ट कास्ट पर बैंक से ऋण स्वीकृत कराए जाएंगे.
इस योजना में प्रोजेक्ट लागत का पांच प्रतिशत अंशदान और 95 प्रतिशत बैंक ऋण होगा. ऋण पांच वर्ष के लिए दिया जायेगा.
पूंजीगत ऋण धनराशि का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी धनराशि अनुदान के रूप में उद्यमी को विभाग/शासन द्वारा दिया जाएगा, जो ऋण वितरण के पश्चात बैंक को उपलब्ध कराया जाएगा.
प्रजापति ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी इस योजना के अंतर्गत ऋण आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रामपुर उदयभान से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं.
आवेदन पत्र 15 फरवरी तक जमा करना अनिवार्य होगा. निर्धारित तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा.