बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के अहिरौली पोस्ट ननौरा निवासी अनूप यादव पुत्र चंद्रमा यादव तीन दिन से घर से लापता है. परिजनों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन पुत्र को ना पाकर पिता किसी अनहोनी का आशंका सताने लगा.पिता ने उभांव थाने में इसकी लिखित तहरीर दी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार अनूप यादव संत पुष्पा इंटर कॉलेज में वह दसवीं में पढ़ता था. वह अपने घर से 24 जुलाई को साइकिल से सवार होकर मालीपुर बैंग सिलाई करने के लिए गया था. देर शाम वापस नहीं आने पर अनूप यादव के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन पुत्र को ना पाकर पिता को किसी अनहोनी का आशंका सताने लगा पिता ने तुरंत ने इसकी लिखित तहरीर उभांव पुलिस को दी है.
थाना प्रभारी अभिनाश कुमार सिंह ने बताया की पिता तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)