कामेश्वर धाम कारो का वार्षिकोत्सव 4 मई से 14 मई तक

Kameshwar-Dham_700

 

Kameshwar-Dham_1_700
Kameshwar-Dham_1_700

 

प्रतिदिन सायं 5 से 8 बजे तक जगदगुरू श्री योगानन्दद्वाराचार्य श्री प्रेम रामायणम् पीठाधीश्वर श्री राम कृष्ण देवाचार्य (वेदान्ती जी) महाराज के प्रवचन का आयोजन किया गया है. सुबह 7 से 10 तक नियमित रूद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
13 मई को प्रातः 7 से 10 तक रूद्राभिषेक एवम 10 से 12 बजे तक पूर्णाहूति एवम हवन का आयोजन किया जायेगा.14 मई को 12 बजे से शाम 6 बजे तक भण्डारा एवम प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा. कामेश्वर धाम कारो के प्रवन्धक रमाशंकर दास ने उक्त जानकारी देते हुये धर्मानुरागी नर नारियों से यज्ञ मे भाग लेने की अपील की है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE