अनीता सिंह को मिली खेजुरी थाने की कमान
आजादी के बाद जिले में पहली बार किसी महिला को मिली पुरूष थाने की कमान
वर्तमान में महिला थाने में तैनात थी अनिता
बलिया. जनपद का एक ऐसा थाना जहां आजादी के बाद किसी महिला को थानाध्यक्ष के पद पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा तैनात किया गया है. यह जनपद की महिलाओं के लिए गौरव एवं सशक्तिकरण की बात है.
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा महिला थाने में तैनात महिला थानाध्यक्ष अनिता सिंह को खेजुरी थाने की कमान सौंपी गई है.
महिला थानाध्यक्ष अनीता सिंह 15 दिसंबर 2022 को महिला थाना की कमान संभाली थी. इसके पूर्व वह गाजीपुर जिले में 2011 से 2016 तक तैनात रही. वर्ष 2016 से 2021 तक मऊ जनपद में तैनात रही.
इसके बाद 2021 से दिसंबर तक अवकाश पर रही. तत्पश्चात 15 दिसंबर 2022 को बलिया महिला थाने का कमान संभाली. अब पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा इन्हें जनपद के खेजुरी थाने की कमान सौंप गई है. अब देखना यह है कि यह उसमें कितना सफल होती है. वहीं महिला थाने पर महिला प्रकोष्ठ में तैनात मंजू सिंह को तैनात किया गया है.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट