गंगा स्नान करने जा रहे वृद्ध की कार से कुचलकर मौत, चालक फरार

दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जनेश्वर मिश्रा सेतु संपर्क मार्ग पर चार पहिया वाहन की चपेट में आने से 61 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु हो गई.

घटना गुरुवार सुबह 6 बजे की है. सुदामा यादव उर्फ डीहू पुत्र स्वर्गीय लच्छू यादव निवासी शिवपुर दीयर नई बस्ती बयासी उम्र 61 वर्ष , गंगा स्नान करने के लिए जनेश्वर मिश्रा सेतु के निकट गंगा घाट जा रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग से अभी कुछ दूर गंगा नदी की तरफ गए ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार में दौड़ती कार स्विफ्ट डिजायर धक्का मार दी जिससे सुदामा दूर जा छीटके. घटनास्थल पर ही उनकी तत्काल मृत्यु हो गई.

 

इस बात की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीणों ने स्थानीय थानाध्यक्ष को दूरभाष से सूचना दी. दूसरी तरफ धक्का मारने के बाद वाहन तेजी से पुल से होती हुई भाग रही थी, तभी पुल पार करते ही  संतुलन बिगड़ने से वाहन गहरे खड्डे में गिर गया. सूचना अनुसार वाहन चालक घटनास्थल से फरार है.

वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु शव को जिला चिकित्सालय भेज दिए. यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. मंगल पांडे विचार मंच ने जनेश्वर मिश्रा सेतु जाने वाले संपर्क मार्ग पर जगह-जगह ब्रेकर बनाने तथा सेतु के प्रवेश द्वार पर बेरियर लगाने की मांग की है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’