


रेवती, बलिया. रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार हो रही बाइक की चोरियों से आमजन में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। क्षेत्र में दो दिनों में लगातार दो बाइक चोरियों का मामला सामने आया है।
नगर रेवती निवासी सत्य प्रकाश केसरी रविवार की रात रेवती थाना क्षेत्र के बघमरियां गांव निवासी टुनटुन वर्मा के यहां निमंत्रण में गए हुए थे। सत्यप्रकाश केसरी अपनी बाइक को खड़ी कर निमंत्रण देने के लिए उनके दरवाजे पर चले गए। निमंत्रण देकर जब वह वापस अपने बाइक की तरफ आए तो बाइक अपनी जगह से गायब थी। सत्यप्रकाश केसरी द्वारा अगल बगल बाइक ढूंढने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन बाइक नहीं मिल सकी। सत्यप्रकाश केसरी बाइक चोरी की लिखित तहरीर लेकर थाने गए तो थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा यह कहा गया कि आप ई एफआईआर करवा दीजिए।
मिली जानकारी के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र के नैना ग्राम सभा निवासी मुन्नू पासवान शनिवार की रात रेवती थाना क्षेत्र के झरकटहां प्लाट निवासी राज किशोर यादव के यहां उनके लड़के के तिलकोत्सव में निमंत्रण देने के लिए गए हुए थे।मुन्नू पासवान अपनी बाइक खड़ी कर निमंत्रण देने के लिए राजकिशोर के दरवाजे पर गए।

निमंत्रण देकर जब वह वापस लौटे तो उनकी बाइक गायब थी। पीड़ित द्वारा इसकी लिखित तहरीर थाने में दी गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)