रसड़ा, बलिया. रेलवे स्टेशन के समीप गैंगेस्टर एक्ट के थाना नगरा के एक अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार की सुबह घेरा बंदी कर धर दबोचा। पुलिस ने संबंधी धाराओं में जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह ने बताया कि धारा 2/3(1)यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना नगरा से सम्बन्धित अभियुक्त संजीव कुमार यादव पुत्र सुदर्शन यादव निवासी लौहर देवकली थाना सिकन्दरपुर निवासी रेलवे स्टेशन रसड़ा के पास कही भागने की फिराक मे था जिससे घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह, व0उ0नि0 चन्द्रप्रकाश कश्यप, बेचन यादव, जितेन्द्र कुमार, विशाल चौधरी, पूजा पाण्डेय शामिल रहे।
(रसड़ा संवाददाता संतोष सिंह की रिपोर्ट)