अमेठी हॉस्टल ने मेजबान आजमगढ़ मंडल को 40-25 से हराया

  • प्रदेश स्तरीय जूनियर कबड्डी टुर्नामेंट का खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया उद्घाटन

बलिया : प्राथमिक विद्यालय नरहीं नं.1 पर तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया. यह प्रतियोगिता खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के समन्वय से आयोजित की गयी है.

उद्घाटन मैच मेजबान आजमगढ़ मंडल और अमेठी हॉस्टल के बीच खेला गया. अमेठी हॉस्टल की टीम ने 40- 25 अंक के अंतर से जीत दर्ज की. दूसरा मैच बरेली मंडल और देवीपाटन मंडल के बीच खेला गया. देवीपाटन मंडल 30-16 अंक के अंतर से विजयी रहा.

वहीं. तीसरे मैच में गोरखपुर ने प्रयागराज को 40-25 से हराया. प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों की टीम, अमेठी हास्टल और सैफई स्पोर्ट्स कालेज सहित कुल 20 टीमें शामिल हैं.

इस दौरान मुख्य अतिथि उपेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश में खेल के विकास को बढ़ाने के लिए प्रदेश की हर ग्राम सभा में खेल आयोजित करने चाहिए. सरकार तहसील और ब्लॉक स्तर पर भूमि की उपलब्ध कराने की दिशा में विचार कर रही है.

उन्होंने घोषणा की कि ग्राम सभा नरहीं में ग्राम पंचायत यदि भूमि उपलब्ध कराती है तो यहाँ स्टेडियम बनवाया जायेगा. जमीन कम होने पर इंडोर स्टेडियम बनवाया जायेगा. उसमें कुश्ती, कबड्डी, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि खेल खेले जा सकते हैं.

इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय, भोजपुरी गायक गोपाल राय, ग्राम प्रधान नरहीं बब्बन राय, अनूप राय, राजू सिंह, मनोज राय पमपम, कबड्डी संघ के प्रदेश सचिव राजेश सिंह और उपनिदेशक खेल मुद्रिका पाठक, डॉ अखिलेश राय, सुरेन्द्र राय दरोगा, पवन राय, विनय राय, बाल कृष्ण मूर्ति आदि उपस्थित रहे. संचालन नीरज राय ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’