हड़ताल के बावजूद 16 मार्च से ही होगी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की परीक्षा

कर्मचारियों की हड़ताल का था गुरुवार को नौवां दिन, परीक्षा के लिए शोधार्थियों की मदद ली जाएगी

इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्नातक की परीक्षा 16 मार्च से ही होगी. कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए कुलपति डॉ. रतन लाल हांगलू ने बृहस्पतिवार को सभी डीन और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए.

रजिस्ट्रार ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वे शोधार्थियों को अनिवार्य रूप से 15 मार्च को विभाग में  उपस्थित होने को कहें. उनकी ड्यूटी लगाई जा सकती है. बृहस्पतिवार को प्रेस वार्ता में पीआरओ प्रो. हर्ष कुमार ने कहा कि नो वर्क नो पे का आदेश पहले ही जारी कर दिया गया है. यदि अस्थायी कर्मचारी शुक्रवार तक काम पर नहीं लौटे तो उनकी जगह दूसरे को रख लिया जाएगा. जिला प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया है.

उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एचएस उपाध्याय ने बताया कि स्नातक के छात्र अपना प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अपना नामांकन संख्या, नाम, पिता का नाम डालना होगा. बीए, बीएससी भाग एक और तीन तथा बीकॉम भाग दो की परीक्षा सुबह 7 से 10 बजे तक होगी. बीए, बीएससी भाग दो तथा बीकॉम भाग एक और तीन की परीक्षा 2.30 से 5.30 बजे तक होगी.

उधर, कर्मचारियों की हड़ताल का गुरुवार को नौंवां दिन था. कुलपति ने इन्हें वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन कर्मचारियों ने छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्रा को भी वार्ता में शामिल होने की शर्त रखी जिसे कुलपति ने मानने से इंकार कर दिया. कहा कि समस्या कर्मचारियों का है, छात्रसंघ का इससे कोई लेना देना नहीं है. बातचीत के लिए यह शर्त उचित नहीं है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’