बलिया : भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए बलिया जिले के सभी स्कूल नर्सरी से कक्षा 8 तक परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई, आंगनबाड़ी केंद्र, मदरसा, समाज कल्याण द्वारा संचालित विद्यालयों में दिनांक 14 जनवरी 2020 से 15 जनवरी 2020 तक अवकाश रहेगा.
इसमें विद्यालयों के मकर संक्रांति का अवकाश सम्मिलित है. उक्त आदेश आवासीय विद्यालयों पर लागू नहीं होगा. इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाय. यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्गत किया गया है.