


बेल्थरा रोड में अखिल भारतीय साहू समाज ने किया होली मिलन समारोह का किया आयोजन
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
उमेश गुप्ता बेल्थरा रोड
अखिल भारतीय साहू समाज बेल्थरा रोड के तत्वावधान में बुधवार की शाम 6 बजे होली मिलन समारोह का आयोजन साहू धर्मशाला में किया गया.
मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ नेता रमाशंकर साहू ने होली मिलन के उद्देश्य एवं उसके महत्व पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि यह तो एक मिलने जुलने का एक मौका है,
किन्तु आपस के सम्बन्धों को बरकरार रखने के लिए निरन्तर एक दूसरे से मिलना जुलना जरुरी है. उन्होने कहा कि पूरे वर्ष में हमारे अपार खुशियों के चार पर्व रक्षा बन्धन, दशहरा, दीपावली एवं होली का होता है जो हमारे सम्बन्धों को मजबूत बनाने का सशक्त माध्यम है.
अन्त में उन्होने संगठन के और मजबूत किये जाने पर टिप्स दिये और होली मिलन की सभी को ढेर सारी शुभकामनाये भी दी.
समारोह एवं साहू समाज के अध्यक्ष बैजनाथ साहू ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए सभी आमंत्रित अतिथियों को बधाई दी.
इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल के साथ फूलों की खूब होली खेली एवं एक दूसरे से गले मिलकर मोहब्बत का इजहार किया.
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी, भामा शाह एवं कुलदेवी माता कर्मा देबी की पूजा एवं दीप प्रज्वलन के बाद प्रारम्भ हुआ.
समारोह में सभी को जहां नारंगी रंग के गमछे से सभी को सम्मानित किया गया वहीं मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित क्षेत्रीय पत्रकारों को ऊनी साल देकर सम्मानित किया गया.
लोगों के मनारंजन के लिए सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया था.
इस समारोह के बिशिष्ट अतिथि राजाराम साहू संरक्षक, अतिविशिष्ट कान्ता प्रसाद साहू, इस मौके पर मौजूद रहे. डा0 सुरेन्द्र साहू, राम मनोहर गांधी संगठन मंत्री, फौजी कमलेश साहू, बिजेन्द्र साहू, स्टेशन मास्टर सुनील साहू, राधेश्याम साहू, धर्मनाथ

साहू, अनिल साहू, ओमप्रकाश साहू, विंध्याचल साहू, परशुराम साहू, फौजी शशिकान्त साहू, विनय साहू, बेचन साहू,
शिवकुमार साहू, महेश साहू, उपेन्द्र उर्फ मिंटू साहू, डा०राजेन्द्र गुप्ता, ज्ञानचंद साहू,एवं संतोष साहू प्रवक्ता, मौजूद रहे. अध्यक्षता बैजनाथ साहू एवं संचालन अशोक साहू ने किया.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.