बलिया. बलिया जिले के चोगड़ा बिशनपुरा गांव के शैलेंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय ने अपने सहयोगी अभिकर्ताओं को एलआईसी में उत्कृष्ट सेवा का प्रदर्शन करने के लिए उन्हें अपने आवास विशुनपुरा बुलाकर सम्मानित किया।
अपनी तरफ से इसी भाती आगे भी अपना सफलतम योगदान देने के वास्ते प्रोत्साहित करते हुए वरीयता के क्रम में प्रथम पुरस्कार सत्येंद्र कुमार पाण्डेय, द्वितीय पुरस्कार दीपक कुमार पाण्डेय, तृतीय पुरस्कार बबिता तिवारी, चतुर्थ बृज मोहन पाण्डेय, पंचम स्थान अविनाश कुमार, छठे स्थान अनुज कुमार सिंह रहे।
बीमा धारक की वरीयता सूची क्रम में मंजू वर्मा, इंद्रजीत वर्मा, मंजू देवी, सुधा वर्मा, शिवजी वर्मा, धनंजय वर्मा, सोनू कुमार, श्रवण कुशवाहा, उमेश यादव, हरे राम राजभर और शिवनाथ वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
शैलेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहां की मैं सभी बीमा धारक गण को भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से पुरस्कार वितरण करते हुए अपार हर्ष का अनुभव कर रहा हूं। आप सब यूं ही सफलता की ओर अग्रसर हों।
(बलिया से ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)