


दुबहर, बलिया। क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगवा में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रमुख कुसुम पाठक के प्रयास एवं उनकी देखरेख में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जीरा बस्ती बलिया द्वारा दिया गया।
समापन मंगलवार के दिन भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के शोध प्रमुख कुसुम पाठक ने प्रमाण पत्र वितरण करके किया। प्रशिक्षण में गांव की 45 महिलाओं ने दस दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयम का रोजगार स्थापित करने के लिए तैयार हुई।

इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक शिव सहाय ने सभी महिलाओं को अगरबत्ती बनाने के प्रारंभिक तौर तरीकों से लेकर उसकी मार्केटिंग संबंधित समस्त जानकारी विस्तार रूप से दी । प्रशिक्षण के अंत में सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)