सिकन्दरपुर : स्थानीय अद्वैत शिवशक्ति सत्संगाश्रम के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय अद्वैत शिवशक्ति यज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को जल कलश यात्रा निकलने के साथ हुआ. जल कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
यज्ञ स्थल से निकली यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई दोपहर में नगर के मोहल्ला डोमनपुरा स्थित ऐतिहासिक चतुर्भुज नाथ पोखरा पर पहुंची. यात्रा में शामिल श्रद्धालु अपने सिर पर कलश लिए तरह तरह के धार्मिक नारे लगाते चल रहे थे.
वहां कुछ देर रूकने के बाद श्रद्धालु साथ लाये कलश में पोखरा का जल भर कर वहां से प्रस्थान कर फिर यज्ञ स्थल पर पहुंचे. यज्ञाचार्य पं.रेवती रमन तिवारी की देख रेख में ब्राम्हणों की टोली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सभी कलश वेदियों पर स्थापित कराए गए.
यात्रा में सुभाषचन्द दूबे, संजय जायसवाल, लालबचन शर्मा, करूणा निधान भर्ती, स्वामी चितसुखा नन्द,नवतेज ब्रम्हचारी आदि शामिल रहे. यात्रा के दौरान शान्ति व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस चौकी प्रभारी अमरजीत यादव फोर्स के साथ शुरू से अन्त तक लगे रहे.